फिरोजाबाद/04 जनवरी / सू0वि0

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश ससमय करें, शिकायतों का निस्तारण।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 95 शिकायती आयीं, 9 का हुआ मौके पर निस्तारण।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ जनसुनवाई करते हुए कहा कि गंभीर प्रकरणों वाले मामलों का निस्तारण विभागीय अधिकारी उसी दिन त्वरित गति से निस्तारित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां राजस्व विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े हुए मामले हो वहां इन विभागों में जुड़े सभी अधिकारी संयुक्त रूप से आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराए, आई0जी0आर0एस0 सम्बन्धित मामलों को ससमय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 9 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है कि इसका कडाई से पालन सभी अधिकारी करें ओर उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता को गंभीरतापूर्वक सुनें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता जसवन्त सिंह पुत्र भीकम सिंह निवसी भीकमपुर थाना रामगढ ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी निजी जमीन व ग्राम समाज की पोखर पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है और उसे धमकाते हैं इस पर जिलाधिकरी ने गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार फिरोजाबाद एवं एस एच ओ रामगढ को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई कर आख्या उपलब्ध कराये, इसी प्रकार विजेंद्र पाल सिंह बघेल पूर्व प्रधान निवासी डबरई दौकेली ने ग्राम सभा दोकेली डबरई में ग्राम सभा की लाखो रुपए कीमत की भूमि पर असामाजिक तत्व एवं दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को हटवाकर हटबंदी कराए जाने के लिए बताया, जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए तहसीलदार फिरोजाबाद और एस एच ओ मटसेना को निर्देशित किया कि नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आख्या उपलब्ध कराये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कई शिकायती प्रकरणों में विद्युत, राजस्व, पुलिस व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण करने के लिए मौके पर ही भेजा। इसके अतिरिक्त उन्होने उप जिलाधिकारी सदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिए कि वह दो बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के उपरांत जमीनी विवाद व अतिक्रमण के प्रकरणों में अलग-अलग राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर भेजकर शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए और निस्तारण को शिकायत कर्ता को अवगत भी कराए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, जल भराव, विद्युत, राजस्व, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दगी, जमीनी विवाद व अतिक्रमण आवास, शौचालय आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर कृतिराज, उप जिलाधिकारी अब्बास हसन नकवी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh