📌📌 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 784/24 के शातिर अभियुक्त फैजान को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार ।📌📌
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस बरामद ।
दिनांक 25.12.2024 को वादी खालिद अनवर पुत्र अनवर हुसैन निवासी कश्मीरी गेट गली नं0 5 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ने थाना रामगढ़ पर अभियुक्त 1. फैजान पुत्र इकबाल 2. फराज पुत्र इकबाल निवासीगण बगिया मौहल्ला थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद 3. आठ-दस अज्ञात लोग द्वारा अवैध असलाह से लैस होकर वादी के घर में घुसकर माँ बहिन की गाली गलौज करना व घर का सारा सामान फैक देना व जान से मारने की धमकी देना उसके बाद जान से मारने की नियत से वादी के ऊपर दो फायर करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार मु0अ0सं0-784/24 धारा 191(2),191(3),190,333,352,324(2),351(3),109 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 784/2024 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 31-12/01-01 की रात्रि में गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0सं0 784/24 के वांछित अभियुक्त फैजान कही भागने की फिराक में है । सूचना का संज्ञान लेकर पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री ऐरिया से लिंक रोड़ पर चैकिंग की जा रही थी । तभी एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । उक्त मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग कर दी , पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की पहचान फैजान पुत्र इकबाल के रुप में हुई है । जोकि थाना रामगढ़ के मु0अ0सं0 784/24 में वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर, एक तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस बरामद किये गये है । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.फैजान पुत्र इकबाल निवासी बगिया मौहल्ला थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त फैजान –
1. मु0अ0स0 283/24 धारा 174 ए भादवि थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 678/22 धारा 363/366/384/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 784/24 धारा 191(2)/191(3)/190/333/352/324(2)/351(3)/109 बीएनएस थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1. 01 मोटरसाइकिल
2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 02 जिंदा कारतूस
4. 03 खोखा कारतूस ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 राजकुमार सिंह थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 विवेक कुमार शर्मा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5.उ0नि0 अजय कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
6.उ0नि0 सुभम सागर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
7.है0का0 306 राजकुमार सोलंकी थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
8.है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
9.का0 1556 रवि मलिक थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
10.का0 301 सुशील कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
11.का0 720 चन्द्रशेखर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।