प्रेस नोट
ब्रह्माकुमारीज फिरोजाबाद एवं नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 31.12.2024को जीवाराम हाल में एक आध्यात्मिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त श्री निहालचंद, ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी, ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी, ब्रह्माकुमारी खुशी दीदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेन्द्र,कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल , उपसभापति श्री विजय शर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, इमरान मंसूरी व अन्य पार्षद, एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय बी के अंजना दीदी द्वारा दिया गया।बी के खुशी दीदी द्वारा नये को नये तरीके से मनाने की अपील करते हुए लोगों को क्षमा देने, क्षमा करने एवं नये वर्ष में नये संकल्प लेने की अपील की।बी के सरिता दीदी द्वारा व्यसनों,बुरी आदतों एवं विकारों को छोड़ने के लिए एक एक्सरसाइज करायी। जिसमें बुरी आदतों, विकारों या ऐसी चीजों को जो लोग छोड़ना चाहते हैं,को एक पर्ची पर लिखकर अग्नि को साक्षी मानकर अर्पित किया गया । स्वयं के लिए, परिवार के लिए ओर समाज के लिए शुभ कामनाएं सभी द्वारा प्रभु को समर्पित की गई तथा परमात्मा की टोकरी से अपने लिए विशिष्ट गुण प्राप्त किया गया।
पूरा कार्यक्रम आध्यात्मिक भाव से परिपूर्ण रहा। नगर निगम में इस तरह के पहली बार हुए कार्यक्रम की उपसभापति सहित अन्य वक्ताओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
अंत में ब्रह्मकुमारीज फिरोजाबाद की मुख्य संचालिका सरिता दीदी द्वारा सभी मंचासीन अधिकारियों एवं सभी को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद का वितरण किया गया तथा ब्रह्माकुमारी सेंटर केलादेवी मंदिर, फिरोजाबाद पर सबको आमंत्रित किया गया।समाज कल्याण विभाग के श्री शिवकुमार भाई द्वारा अपना अनुभव सुनाते हुए ब्रह्माकुमारी सेंटर पर आकर राजयोग मेडीटेशन सीख कर लाभ उठाने की अपील की गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image