प्रेस नोट थाना सिरसागंज दिनाँक 30.12.2024 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्येवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त दीप चन्द्र पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी पुरवा कड़ा थाना साहिल जिला औरेया को चोरी की Hero HF Deluxe मोटरसाईकिल (बिना नम्बर) सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 581/2024 धारा 35(1)/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1-दीप चन्द्र पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी पुरवा कड़ा थाना साहिल जिला औरेया ।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मोटरसाईकिल Hero HF Deluxe बिना नम्बर चैचिस नं0 MBLHA7159J9L09742 ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 581/2024 धारा 35(1)/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री राजनारायण सिंह थाना सिरसागंज
3-उ0नि0 श्री मोहर अली थाना सिरसागंज
4-का0 458 अर्जुन पूनिया थाना सिरसागंज
5.का0 127 अमित सिंह थाना सिरसागंज