राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा ली गयी बैठक दिनांक 27 दिसम्बर में दिये के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान का आयोजन किया जा रहा है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद के समस्त सी०एच०ओ० का दिनांक 30.12.2024 को प्रातः 11:00 बजे से विकास भवन में बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सभागार सिविल लाइन दबरई पर किया गया।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सी०एच०ओ० के कार्य की समीक्षा की गयी तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त सी०एच०ओ० को 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान के बोर में बताया गया जैसे उच्च जोखिम वाले समूह जैसे एचआईवी से पीडित लोग, मधुमेह से पीडित व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, कुपोषित व्यक्ति, पूर्व समय में टी०बी० से ग्रसित लोग, धूमपान / शराब पीने वाले व्यक्तिय, कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग आशा के माध्यम लाइन लिस्ट बनाकर टी०बी० रोग के 10 लक्षणों ( 1. खांसी ≥2 सप्ताह 2. बुखार 3. रात में पसीना आना 4. मुह से खून आना 5. सीने में दर्द 6. सांस लेने में तकलीफ 7. वजन कम होना 8. भूख न लगना 9. थकान 10. गर्दन में गिल्टी/गांठ, बांझपन) आदि के आधार पर सम्भावित टी०बी० रोगियों को खोजा जाना है जिस हेतु जनपद में प्रत्येक आशा को 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान 300 सम्भावित क्षय रोगियों की जाँच करानी है तथा प्रत्येक सी०एच०ओ० (सामुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान 3000 सम्भावित क्षय रोगियों की जाँच करानी है साथ ही प्रत्येक सी०एच०ओ० द्वारा इस अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना अनिवार्य है। उक्त बैठक जिसमें श्री रमेश रंजन (जिलाधिकारी) महोदय, श्री शत्रोहन वैश्य (मुख्य विकास अधिकारी) डा० रामबदन राम (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), एवं डा० बृज मोहन (जिला क्षय रोग अधिकारी), बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जनपद के समस्त सी०एच०ओ० एवं एन०टी०ई०पी० कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh