जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, उन्होंने बैठक में विकास खण्ड अराँव, एका, नारखी,जसराना में स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रगति खराब पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारियों और ब्लॉक मिशन प्रबंध को चार्जशीट दिए जाने और इन सभी के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए, उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समूह का गठन शत प्रतिशत किया जाए, उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) न बनाये जाए और सीएलएफ कार्यरत है, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए,

जिलाधिकारी ने बैंक क्रेडिट लिंकेज कराए जाने की स्तिथि खराब पाए जाने एवं बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक, आर्यावर्त बैंक एवं पीएनबी बैंक में आवेदनों की अधिकतम पेंडेंसी पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया की तीन माह से ऊपर की लंबित पत्रावलियों को सभी बैंकों से तत्काल निस्तरित करना सुनिश्चित करें,

उन्होंने कहा कि समूह का गठन मजबूती से कराये और निष्क्रिय समूह को सक्रिय बनाएं, सरकार बैंकों के माध्यम से लोन दे रही है, इससे

सरकार की मंशा के अनुरूप योजना को संचालित करें, जिससे जन सामान्य को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बी एम एम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फ़िरोज़ाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh