🔹🔹प्रेस नोट दिनाँक 25.12.2024 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।🔹🔹
🔴थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से चोरी किये 04 मोबाइलों के साथ एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी महोदय सिरसागंज के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से चोरी किये 04 मोबाइलों के साथ एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर तथा माल वरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 572/2024 धारा 317(2)/317(3)/317(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही कर समय से बाल अपचारी को मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 465/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 572/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
चोरी किये 04 अदद मोबाइल फोन क्रमशः (1) रेडमी 9A आसमानी ब्लू एन्ड्राड फोन जिसका IMEI no 1.868034054337027 व IMEI NO 2-86834054337035, (2) पोको C3 नेवी ब्लू एन्ड्राड फोन जिसका IMEI no.1 862172054814516 व IMEI NO.2- 862172054814524, (3) समसैंग गुरू गोल्डन कलर कीपैड मोबाइल जिसका IMEI no.1 355607/11/643645/5 व IMEI NO-2. 355607/11/643645/3, (4) सैमसंग गुरु म्यूजिक सफेद कीपैड जिसका IMEI No1 866954051915867 व IMEI NO 2- 866954051915875,
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.एसओ श्री वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 मोहर अली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 राजनारायण सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.हे0का0 1051 पवन कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 127 अमित सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 458 अर्जुन कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
7.का0चा0 विकास कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।