अपडेट दिनांक 25-12-2024 जनपद फिरोजाबाद । 👇🏻👇🏻
आज दिनांक 25-12-2024 को मा0 सदर विधायक श्री मनीष अषीजा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी उत्तर, नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में बस स्टैंड के सामने हनुमान बगीची में स्थित भवन का अस्थाई रूप से गया । महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि थाना उत्तर का नवनिर्माण होंने के चलते हनुमान बगीची में अस्थाई रूप से थाना उत्तर का कार्य संचालित किया जाएगा । नवनिर्माण के उपरांत पूर्व की तरह थाना उत्तर का कार्य संचालन यथास्थिति में स्थाई रूप से किया जाएगा ।
About Author
Post Views: 1,075