फिरोजाबाद/24 दिसम्बर /सू0वि0

जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उन सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी करें, जिनकी प्रगति अत्यंत खराब है, अगर तीन दिन के अंदर इनकी प्रगति सही नही पाई जाती है, तो उनके विरूद्ध सख्त प्रशासनिक कार्यवाही करें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ, समस्त सचिव, समस्त ग्राम विकास अधिकारियों की उपस्थिति में फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, 15 वें वित्त आयोग एवं 5वां वित्त आयोग, आंगनबाड़ी केंद्रो के निर्माण की प्रगति, स्कूल में फर्नीचर की उपलब्धता, गांव में पार्क, खेल का मैदान, लाइब्रेरी के निर्माण की प्रगति, जीरो पॉवर्टी, मनरेगा मॉडल गांव, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम फैमिली आईडी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि इसमें प्रगति अत्यंत खराब है, इसमें जिले की प्रगति केवल 17 प्रतिशत है, उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने सभी सम्बंधितों को आदेश दिया कि हफ्ते भर के अंदर शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनवाएंे, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें, इसी तरह फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि इसमें भी जनपद की स्थिति बहुत खराब है, उन्होंने कहा कि किसानों की रजिस्ट्री होगी तभी उनको किसान सम्मान निधि की प्राप्ति हो सकेगी, उन्होंने उपनिदेशक कृषि और जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें प्रगति लाऐं और प्रगति की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराऐं, इसी तरह 15 वें वित्त आयोग और 5वां वित्त आयोग में धनराशि अत्यंत कम खर्च होने के कारण जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखें, उन्होंने कहा कि 15 में वित्त आयोग और 5 वें राज्य वित्त आयोग से धनराशि कम खर्च होने के कारण जिले की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर प्रभावित हो रही है, उन्होंने हर सचिव से व्यक्तिगत इसकी समीक्षा की और उनसे जानकारी ली, उन्होंने जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन सचिवों की प्रगति खराब है उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएं अगर तीन दिन के अंदर प्रगति सही नहीं पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
 आंगनबाड़ी केंद्रो के सम्बंध में उन्होंने कहा कि जो आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराऐं जिससे उनका उपयोग हो सके, इसी तरह उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में फर्नीचर नहीं है और इससे छोटे बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है वहां उन स्कूलों में शीघ्र फर्नीचर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराऐं, जिन गांवों में यह लक्ष्य दिया गया था कि वहां पर पार्क, खेल का मैदान, पुस्तकालय का निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया था उन गांव में एक सप्ताह के अंदर निर्माण कराकर फोटोग्राफ्स खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराऐं, यह काम प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएं।
 इसी तरह शासन का एक प्रमुख उद्देश्य है कि जीरो पॉवर्टी इसके संबंध में यह निर्देशित किया गया है कि हर गांव में 25 सबसे गरीब लोगों की सूची उपलब्ध कराना है जनपद में यह काम अभी धीमा है, इसकी प्रगति अच्छी नहीं है, एक सप्ताह के अंदर सर्वे कराकर डाटा उपलब्ध कराऐं, जिससे शासन के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सके, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के संबंध में परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इसका सर्वे कराया जा रहा है, इसके लिए दो मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें बीडीओ जसराना नवीन कुमार एवं बीडीओ टूंडला प्रभात कुमार को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है, जिससे सर्वेयरांे को प्रशिक्षण दिया जा सके, जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण का काम प्राथमिकता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जाएं ताकि इन दो महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके, इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एम0 पी0 सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार