प्रेस नोट थाना जसराना दिनांक 23-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त मनोहर सिंह गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.12.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर दहेज हत्या में वाँछित अभियुक्त मनोहर सिंह पुत्र सुन्दरपाल निवासी ग्राम दिहुली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को घिरोर चैराहा मैनपुरी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना जसराना पर मु0अ0सं0 390/2024 धारा 80/85 भारतीय न्याय संहिता(बी0एन0एस0) 2023 एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत है । गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. मनोहर सिंह पुत्र सुन्दरपाल, निवासी ग्राम दिहुली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1. मु0अ0सं0 390/2024 धारा 80/85 भारतीय न्याय संहिता(बी0एन0एस0) 2023 एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शेर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जगदीश सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. हो0गा0 515 आशीष कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।