फिरोजाबाद/ 22 दिसंबर/सू0वि0
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक परीक्षा) जनपद के विभिन्न 13 परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही है, जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा के मद्देनजर जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान वह सर्वप्रथम एसoआरoकेo डिग्री कॉलेज गए, जहां पर उन्होंने परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने वहां संचालित कंट्रोल रूम में जाकर सी0सी0टी0वी0 कैमरों को देखा व परखा, उन्होंने वहां पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से वार्ता की, इसके पश्चात जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम0जी0 डिग्री कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र को भी देखने गए, उन्होंने वहां पर ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि आप सब संपूर्ण व्यवस्थाओं को देख ले, परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इसी तरह जिलाधिकारी डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज, दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज भी गए जहां पर उन्होंने इस महत्वपूर्ण परीक्षा क़े संचालन एवं व्यवस्था क़ो बारीकी से निरीक्षण किया।
संलग्नक़ फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।