प्रेस नोट थाना अराँव दिनांक 22-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना अराँव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 250/24 में वांछित अभियुक्त विपिन को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना अरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.12.24 को मु0अ0स0 250/24 धारा 308(5)/351(2)बीएनएस-23 व धारा 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त विपिन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम नगला लेखराज थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद को ग्राम नगला लेखराज से गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. विपिन पुत्र बांकेलाल नि0 ग्राम नगला लेखराज थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 367/22 धारा 328/376/506 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट व धारा 67ए आईटी एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
2.म0अ0स0 250/24 धारा 308(5)/351(2) व धारा 67 आईटी एक्ट थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जाबिद खां थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 224 सतीशचन्द्र थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 81 आलोक कुमार थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
5. चालक रामवीर रामवीर सिंह थाना अऱांव जनपद फिरोजाबाद ।