प्रेस नोट थाना दक्षिण दिनांक 22-12-2024 जनपद फिरोजाबाद
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त शाहरूख को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान एक अभियुक्त शाहरूख पुत्र मुस्तकीम निवासी आजाद स्कूल के पास असद मेडिकल के सामने मौहल्ला गढैया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को भोजपुला नाले के पास चौकी क्षेत्र रेलवे रोड से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना दक्षिण पर मु0अ0स0 849/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त शाहरूख को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त—
01-शाहरूख पुत्र मुस्तकीम निवासी आजाद स्कूल के पास असद मेडिकल के सामने मौहल्ला गढैया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास –
01- मु0अ0सं0 849/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
02- मु0अ0स0 847/2024 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
03- मु0अ0स0 587/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
04-मु0अ0स0 545/2024 धारा 351(2)/352 बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
05- मु0अ0स0 484/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
06- मु0अ0स0 03//2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
07- मु0अ0स0 378/2021 धारा 452/336/504/506 भा0द0वि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
08- मु0अ0स0 237/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
09- मु0अ0स0 591/2019 धारा 379/411/414 भा0द0वि व 41/102 द0प्र0वि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
10- मु0अ0स0 362/2017 धारा 307/384/504 भा0द0वि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
11- मु0अ0स0 911/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
12- मु0अ0स0 853/2014 धारा 307/504 भा0द0वि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
13- मु0अ0स0 255/2013 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
14- मु0अ0स0 120/2013 धारा 147/148/149/302 भा0द0वि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01-प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
02-उ0नि0 सिहंराज सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
03.उ0नि0 उ0नि0 कपिल कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
04.का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
05. का0 411 रिंकू कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।