फिरोजाबाद/20 दिसम्बर /सू0वि0
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं को सुना, जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी समस्याएं आपकी हैं उनका शीघ्र निदान कराया जाएगा, सैनिकों से संबंधित भूमि संबंधित विवाद सबसे अधिक जसराना तहसील में देखने को मिले, जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वहां कैंप लगाकर भूमि संबंधित विवादों का निस्तारण शीघ्र कराया जाएगा, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को जो भी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, अगर उसमें किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न होता है, तो उसका निस्तारण भी शीघ्र कराया जाएगा, इसके अलावा अभी हाल ही में शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि आइजीआरएस पोर्टल पर एक अलग टैब का निर्माण किया जाए जहां पर केवल सैनिकों की समस्याओं को ही सुना जाएगा।
साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को यह अवगत कराया कि शीघ्र जनपद में 100 से अधिक शहीद स्थल बनाए जा रहे हैं जिनका नामकरण भूतपूर्व सैनिकों के नाम पर किया जाएगा आपकी जो भी समस्याएं हैं, उनका निस्तारण प्रशासन शीघ्र करेगा, इस दौरान सैनिकों ने मांग की, कि हमें एक स्थाई कार्यालय प्रदान किया जाए, तहसील स्तर पर भी सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया जाए, साथ ही जिला सैनिक बंधु समिति का नवीनीकरण किया जाए, जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी इन समस्याओं को लेकर प्रशासन गम्भीर है और इन समस्याओं का निवारण शीघ्र करा लिया जाएगा, इस दौरान उपस्थित सैनिक जगदीश सिंह, मुन्ना सिंह, ओमप्रकाश ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिलाधिकारी ने उनकी बातों को न केवल गम्भीरता से सुना अपितु शीघ्रता से निस्तारण करने के आदेश संबंधित को दिए, इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा भी उपस्थित रहे।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh