प्रेस नोट दिनांक 20-12-2024 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त चेतराम को अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत, अपर अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त चेतराम पुत्र खजान सिंह निवासी गाँव मिलक थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष को दिनांक 20-12-2024 को नारखी रोड बम्बा पुल के पास थाना क्षेत्र नारखी से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना नारखी पर मु0अ0सं0 411/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता-
चेतराम पुत्र खजान सिंह निवासी गाँव मिलक थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 411/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
20 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 82 शेर सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. होमगार्ड 625 शेरप्रताप थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।