प्रेस नोट दिनांक 19-12-2024 थाना दक्षिण जिनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वाछिंत चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना दक्षिण पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0-830/24 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.अंकित पुत्र संजू उर्फ संजीव निवासी टावर वाली गली, हिमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद 2.गोपाल राठौर पुत्र प्रमोद कुमार राठौर निवासी गली न0 10 करबला थाना दक्षिण फिरोजाबाद 3.प्रमोद कुमार राठौर पुत्र महावीर सिह राठौर निवासीगण गली न0 10 करबला थाना दक्षिण फिरोजाबाद को डाकघर के पीछे खाली मैदान चौकी क्षेत्र सुहागनगर से गिरफ्तार किया गया । मुकद्दमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल- 01 लोहे का जंगला , 03 एंगिल व अभियुक्त अंकित उपरोक्त से एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है । बरामदी के आधार पर मु0अ0स0 834/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकित पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.अंकित पुत्र संजू उर्फ संजीव निवासी टावर वाली गली,हिमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. गोपाल राठौर पुत्र प्रमोद कुमार राठौर निवासी गली न0 10 करबला थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. प्रमोद कुमार राठौर पुत्र महावीर सिंह राठौर निवासी गली न0 10 करबला थाना दक्षिण फिरोजाबाद।
अभियुक्त अंकित का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0 830/2024 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना दक्षिण
2.मु0अ0स0 834/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण
अभियुक्त गोपाल राठौर का आपराधिक इतिहास —
1.मु0अ0स0 10/2022 धारा 504/506 भादवि थाना दक्षिण
2.मु0अ0स0 830/2024 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना दक्षिण
अभियुक्त प्रमोद राठौर का आपराधिक इतिहास —
1. मु0अ0स0 10/2022 धारा 504/506 भादवि थाना दक्षिण
2.मु0अ0स0 830/2024 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना दक्षिण
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
01-प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
02-उ0नि0 मनोज पौनियाँ थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
03.उ0नि0 सौरभ कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
04.का0 1188 मोहित कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
05.का0 139 कुलदीप सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।