प्रेस नोट दिनांक 16-12-2024 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.10.2024 को अज्ञात चोर द्वारा डा0 बीना जैन हॉस्पीटल थाना उत्तर फिरोजाबाद के बाहर से स्पलेण्डर मो0सा0 रजि नं0 UP 83 S 5755 चोरी कर ले जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त नरवेश उर्फ छिंगा उर्फ दूधिया पुत्र रामवकील निवासी ग्राम रैना थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद को गणेश नगर NH-2 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना उत्तर पर मु0अ0स0 665/2024 अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस एवं मु0अ0सं0 705/2024 से सम्बन्धित मोटरसाईकिल तथा जामातलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस बरामद हुआ है । अभियुक्त नरवेश उर्फ छिंगा उर्फ दूधिया उपरोक्त के विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैने दि0 07.10.2024 को डा0 बीना जैन हॉस्पीटल फिरोजाबाद के बाहर से खडी मो0साईकिल स्पेण्डर प्लस मो0सा0 नं0 UP 83 S 5755 चोरी की थी तथा मो0सा0 UP 83 AK 7499 को सरकारी ट्रामा सेण्टर के बाहर से चोरी की थी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
नरवेश उर्फ छिंगा उर्फ दूधिया पुत्र रामवकील निवासी ग्राम रहना थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1.मु0अ0सं0 665/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 705/2024 धारा 303(2) /317(2) BNS थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 104/2017 धारा 363/366/376/323/506 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1. मो0सा0 UP 83 S 5755 चेसिस नं0 MBLHA10E2AHK95031 इंजन नं0 HA10AEFAHK26783
2. मो0सा0 UP 83 AK 7499 चेसिस नं0 MBLHA10CGGHJA8250 इंजन नं0 HA10ERGHJ95873
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणो के नाम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री गौरव वर्मा चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.प्र0उ0नि0 श्री अरूण कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।