मिशन शक्ति फेज 05 अपडेट दिनांक 14-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।

 जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में रैली / संगोष्ठी आदि के माध्यम से किया जा रहा है जागरुक ।
 मिशन शक्ति फेज 05 के तहत ही जनपद में “ एक युद्ध नशे के विरुद्ध , नशा विरोधी जनजागरुकता अभियान के तहत किया गया छात्र / छात्राओं को जागरुक ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में आज दिनांक 14-12-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में छात्र / छात्राओं / शिक्षकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक । इसी क्रम में थाना नसीरपुर के उच्च प्राथमिक पाठशाला ग्राम फतेहपुर, थाना उत्तर के जैन नगर, थाना पचोखरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितरई, थाना टूण्डला के टाइनी टोट्स स्कूल शिवनगर, थाना सिरसागंज के महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज, थाना लाइनपार के कैप्टन प्रेमचंद उच्च प्राथमिक माध्यम विद्यालय संतनगर, थाना बसई मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय नगला बिना, थाना नगला खंगर के मांधाता पब्लिक स्कूल बिरई जहानाबाद, थाना खैरगढ़ के प्राथमिक नगला जयकिशन, थाना नगला सिंघी उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकट आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत जागरुक किया गया ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
o पुलिस -112
o फायर – 101
o एम्बुलेंस – 102/108
o महिला सहायता – 1090

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार