थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा L&T कम्पनी के 14 अदद DI पाइप चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 12-12-2024 को अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र मातादीन यादव को उसके द्वारा चोरी किये गये L&T कम्पनी के 14 अदद DI पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद हर घर जल पहुँचाने हेतु L&T कम्पनी बिछाये जाने वाले 14 अदद DI पाइप को दिनांक 12.12.2024 को केन्टर मे भरवाकर चोरी कर ले जाते समय पारौली तिराहे के निकट थाना जसराना फिरोजाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त राजीव कुमार उपरोक्त पर मु0अ0सं0 462/24 धारा 305/317(2) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त राजीव कुमार उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
1. गिरफ्तार अभियुक्त-
राजीव कुमार पुत्र मातादीन यादव निवासी म0न0 774 ग्राम मौहल्ला सोतिया कोतवाली मैनपुरी मूल निवासी ग्राम शेखूपुर थाना किशनी मैनपुरी
2. पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 462/24 धारा 305/317(2) बी.एन.एस थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. बरामद माल-
14 L&T कम्पनी के DI पाइप
4.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. आरक्षी 401 लक्ष्मण कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।