आज दिनांकः 13.12.2024 को राजकीय आई0टी0आई0 शिकोहाबाद-फिरोजाबाद में श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि0, फुरुकावा मिण्डा इलैक्ट्रिक प्रा0 लि0 एवं यूनो मिण्डा ग्रुप बावल आई0एम0टी0 द्वारा रोजगार कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैप्सस ड्राइम में 96 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 58 अभ्यर्थी चयनित हुये। प्रधानाचार्य नेहा बाजपेयी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को आॅफर लेटर प्रदान किये एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। रवि कुमार बाजपेई कार्यदेशक, अरविन्द कुमार, अनुदेशक, जितेन्द्र पाल सिंह, सुखवीर ंिसंह, दिनेश बाबू, अवधेश कुमार पाराशर आदि सभी ने प्लेसमेंन्ट ड्राइव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
(नेहा बाजपेयी)
प्रधानाचार्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद।
About Author
Post Views: 1,082