प्रेस नोट दिनांक 05-12-2024 थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा 27 अभियोगों से सम्बन्धित 512 लीटर अवैध शराब कीमत करीब 60000 रूपये नियमानुसार कराया गया विनिष्टीकरण ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में आज दिनांक 05-12-2024 को थाना खैरगढ पर पंजीकृत अवैध शराब बरामदगी सम्बन्धित 27 अभियोगो में बरामद 512 लीटर अवैध शराब को मा0 न्यायालय अपर सिविल जज (सी0डी0), ए0सी0जे0एम0, फिरोजाबाद के आदेश दिनांक 29-11-2024 के आदेश के अनुपालन में गठित टीम उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद , क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, सहायक अभियोजन अधिकारी फिरोजाबाद , आबकारी निरीक्षक शिकोहाबाद फिरोजाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना खैरगढ , एंव हैड मोहर्रिर थाना खैरगढ़ की उपस्थिति में 27 मुकदमों से सम्बन्धित माल प्रत्येक माल से एक – एक सैम्पल परीक्षण हेतु सुरक्षित रखते हुए 512 लीटर अवैध शराब का नियमानुसार विनिष्टीकरण कराया गया ।
विनिष्टीकरण करने वाली टीम-
1. श्रीमान क्षेत्राधिकारी श्री प्रवीण कुमार शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
2. श्रीमान उपजिलाधिकारी श्री अंकित कुमार वर्मा, फिरोजाबाद ।
3. श्रीमान आबकारी निरीक्षक श्री भूपेश कुमार सिंह , शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. श्रीमान प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना खैरगढ,फिरोजाबाद ।
5. एचएम 785 विजेन्द्र सिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।