फिरोजाबाद/05 दिसम्बर /सू0वि0
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय पुनरीक्षण की बैठक का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी इस बैठक में खासे नाराज दिखें कि बैंकों का सी0डी0 अनुपात बढ़ रहा है, सीडी अनुपात का तात्पर्य है कि बैंक द्वारा जुटाए गई जमा राशियों में से कितना उधार दिया जाता है यह बताता है या बैंकों की परीसम्पत्तियों और देनदारीयों का अनुपात होता है, जनपद की बैंकों का सी0डी0 रेशियों सही करायें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें, उन्होने सभी बैंकों के ब्रांच मैनेजर और नोडल अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी बैंक का सीडी रेशियों खराब पाया गया तो उसक उत्तरदायी बैंक मैनेजर एवं नोडल अधिकारी दोनो होंगे जिनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने इस दौरान सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि सरकार की योजनाओं को लेकर बैंकों के यहां आवेदन लंबित है जिस पर बैंक के अधिकारी गम्भीर नजर नहीं आ रहे हैं जैसे उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में समीक्षा करते हुए कहा कि 243 लक्ष्य के सापेक्ष 118 लंबित मामले हैं, जिसमें सबसे खराब स्थिति बैंक आॅफ इंडिया की है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इनकी स्थितियों में जल्द ही सुधार नहीं आया तो इनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह उन्होंने ओडीओपी योजना की भी समीक्षा की, उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से न केवल जनपद के उत्पादों को एक पहचान मिलती है, अपितु युवाओं को स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाया जाता है, इसलिए इस योजना में किसी भी बैंक पर प्रार्थना पत्र लंबित नहीं होना चाहिए, इसी तरह मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के साथ-साथ मत्स्य पालन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन योजना की स्थिति को बैंकवार समीक्षा करने के बाद सबसे खराब पाया, उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि सभी बैंकों की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित करें जिससे इन बैंकों में मत्स्य पालन योजना से संबंधित लंबित प्रकरणों के कारणों को जाना जा सके, इसी तरह उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि बैंक ऑफ बड़ोदा और पंजाब नेशनल बैंक की स्थिति सबसे खराब है, जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आपने अपने यहां इस योजना की प्रगति में खराब प्रदर्शन किया तो आगामी माह का वेतन रोक दिया जाएगा, बैठक के दौरान उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ किसानों को दिलाये जाने हेतु कैंप लगाए जाएं, साथ ही आर0बी0आई0 साप्ताहिक स्तर पर सभी बैंकर्स की मीटिंग आयोजित करें और इसकी प्रगति को बढ़ायें।
इसी तरह एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को डी0डी0एन0आर0एल0एम0 सुभाष चन्द्र त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे यहां कुल 2937 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 1509 स्वीकृत आवेदन हुए जिसमें से 1388 को वितरित किया जा चुका है, इसमें सबसे खराब स्थिति आर्यवृत्त बैंक की पाई गई जिसमें 219 मामले लंबित पाए गए, जिलाधिकारी ने कहा कि अगर इनकी स्थितियों को आने वाले दिनों में सुधार नहीं हुआ तो इन पर एफ0आई0आर0 जैसी कार्यवाही की जा सकती है।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार का महत्वपूर्ण फ्लैग्शिप कार्यक्रम है, इससे गरीब महिलाओं का सशक्तिकरण होता है अगर इस योजना में कोई भी बैंक अपने यहां आवेदन लंबित रखता है, तो उसे पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसी तरह प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडरर्स योजना की बैंकवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना ऐसे लोगों के लिए है जो किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे हैं, इसलिए इस योजना में आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने यहां लंबित आवेदन पत्रों की संख्या कम करें और इसके लाभार्थियों को इस योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए इस योजना से उन्हें लाभ पहुंचाएं, इसी तरह जिलाधिकारी ने पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इत्यादि की भी बैंकवार समीक्षा की और उन्होंने बैंक मैनेजर और नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदन बैंकों में कम से कम हो, जिससे लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके और शासन की योजनाओं के प्रति मंशा सफलीभूत हो सके। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित सहित बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh