थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 67/2024 में वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04-12-2024 को मु0अ0सं0 67/2024 धारा 380 भादवि में थाना फरिहा में वांछित चल रहे अभियुक्त विकास जाटव पुत्र हरीसिंह निवासी ग्राम सुमेरा दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम रखावली जाने वाली रोड ग्राम अगौधा के पास से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयें माल की बरामदगी के आधार पर धारा 457/411 भादवि की बढोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1. विकास जाटव पुत्र हरीसिंह निवासी ग्राम सुमेरा दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ ।
अभियुक्त विकास उपरोक्त के कब्जे से बरामद माल:-
1. एक अदद पैण्डल सोने जैसी पीली धातु की ।
2. एक जोडी बृजबाला कानो की सोने जैसी पीली धातु की ।
3. एक गले का हार सोने जैसी पीली धातु की ।
4. 05 अगूँठी सोने जैसी पीली धातु की ।
अभियुक्त विकास उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 67/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री रमित कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री अरविन्द सिहं थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.प्रशिक्षु उ0नि0 श्री उदय सिंह थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4. हे0का0 342 सर्वेश कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
5.कां0 971 वैभव कुमार थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।