आई0टी0आई0 आनन्दपुर जारखी, फिरोजाबाद में श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि0 द्वारा अप्रेन्टिस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें 61 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 32 अभ्यर्थी चयनित हुये। प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी। संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), आगरा मण्डल, आगरा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को आॅफर लेटर प्रदान किये गये। सत्यप्रकाश कार्यदेशक, सनत कुमार, कार्यदेशक ,बृजभवन पाण्डेय, दिव्या, सुधीर कुमार वर्मा, ध्रुवकान्त तिवारी, अनूप आदि सभी ने प्लेसमेंन्ट व अपे्रन्टिस ड्राइव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद
About Author
Post Views: 1,055