दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर घायल
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के मदनपुर चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बाइकें तेज गति में थीं और नियंत्रण खोकर एक-दूसरे से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतोष और आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
About Author
Post Views: 1,178