तिलक इंटर कॉलेज में विंटर महोत्सव का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज में इस साल के विंटर महोत्सव का आयोजन धूमधाम से शुरू हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया। यह मेला विभिन्न राज्यों के व्यापारियों और कलाकारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में कर्नाटक का स्पेशल तेल, सहारनपुर का अनूठा फर्नीचर, और बच्चों के लिए झूले जैसे मनोरंजन के साधन खास आकर्षण हैं। इसके अलावा, खाने-पीने की स्वादिष्ट चीजें, वस्त्र, और हस्तशिल्प की दुकानों ने मेले को और भी खास बना दिया है।बच्चों के लिए मेले के प्रवेश द्वार पर विशेष डोरेमोन गेट बनाया गया है, जो बच्चों और परिवारों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय और अन्य राज्यों के व्यापारियों को एक मंच प्रदान करना और शहरवासियों के लिए मनोरंजन व खरीदारी का अवसर देना है।इस महोत्सव में कर्नाटक, असम, और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के व्यापारी अपनी विशेष वस्तुएं बेचने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही, बच्चों और परिवारों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे विंटर वेकेशन और भी यादगार बन सके आयोजकों ने बताया कि मेले में हर उम्र के लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं। यह आयोजन न केवल व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है, बल्कि शहर के लोगों के लिए एक यादगार अनुभव भी बन गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार