आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, की धारा-163

जनपद फिरोजाबाद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु वर्तमान समय में माह दिसम्बर 2024 को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024, दिनांक 23.12.2024 को चौधरी चरण सिंह जन्म दिवस, दिनांक 25.12.2024 को गुरुनानक जयन्ती / कार्तिक पूर्णिमा / क्रिसमस डे, नववर्ष दिनांक 26.01.2025 को गणतन्त्र दिवस तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षायें / पर्व मनाये /आयोजित किये जायेंगे तथा इन सभी अवसरों पर अवांछनीय, कट्टरपन्थी अथवा असामाजिक तत्व सक्रिय होकर जनपद की लोकशान्ति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर सकते है। उपरोक्त त्यौहारों के दृष्टिगत मेरा समाधान हो गया है कि यदि जनपद में अविलम्ब निषेधाज्ञा लागू नहीं की जाती है तो किसी भी समय लोक प्रशान्ति भंग हो सकती है।

अतः मैं रमेश रंजन, जिला मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा- 163 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए लोक प्रशान्ति एवं सार्वजनिक जनजीवन की सुरक्षा हेतु निम्नांकित आदेश पारित करता हूँ

01-कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी सरकारी/अर्द्ध सरकारी / गैर सरकारी / संस्थागत प्रतिष्ठान / कार्यालय एवं किसी प्रकार के वाहन में किसी आग्नेयस्त्र अथवा किसी ऐसे अस्त्र शस्त्र को लेकर विचरण अथवा प्रवेश नहीं करेगा, जिससे कोई प्राण घातक हमला हो सकता हो। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लागू नहीं होगा।

02-कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना किसी ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर), डी० जे०, डान्स पार्टी, गाड़ियों में लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं करेगा और न कोई धरना प्रदर्शन, हड़ताल, रैली अथवा आन्दोलन आदि ही करेगा।

03-सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद भी लाउडस्पीकर आदि की ध्वनि निर्धारित स्थल से 50 मीटर से अधिक दूरी तक प्रसारित नहीं की जायेगी।

04-कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह कोई अफवाह नहीं फैलायेगा और न. इसके लिए किसी अन्य को प्रेरित करेगा।

35-कोई भी व्यक्ति या व्यक्त्तियों का समूह किसी प्रकार की सार्वजनिक सम्पत्ति अथवा सरकारी सम्पत्ति को हानि नहीं पहुँचायेगा और न इसके लिए किसी अन्य को प्रेरित ही करेगा।

C कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह राजनैतिक उन्माद फैलाने वाले नारेबाजी नहीं करेगा और न किसी ऐस उल्लेख के साथ जिससे आपसी वैमनस्यता या कटुता का वातावरण उत्पन्न हो, पोस्टर, बैनर, • प्रचार, प्रसार सामग्री का मुद्रण ही करेगा और न उनके वितरण अथवा चिपकाये जाने मे कियाशील हीं होगा तथा किसी अन्य राजनैतिक दल के पोस्टर, बैनर, झण्डे तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को न तो स्वयं नष्ट करेगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति या व्यक्त्तिगों के समूह या राजनैतिक दल को प्रेरित ही करेगा।

07-कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी सार्वजनिक स्थल यथा-बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, छवि गृह अथवा धार्मिक स्थल पर प्रज्वलनशील पदार्थ यथा-मिट्टी का तेल, डीजल, पेट्रोल, गैस या अन्य कोई रासायनिक पदार्थ तेजाब आदि को जरी कैन या सिलेण्डर के रूप में लेकर न तो विचरण करेगा और न अनाधिकृत रूप से इनका भण्डारण ही करेगा, किन्तु यह प्रतिबन्ध घरेलू उपयोग में ले जाये जाने वाले मिट्टी के तेल, डीजल, व रसोई गैस पर लागू नही होगा।
08-किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होगें, किन्तु यह प्रतिबन्ध शासकीय कार्यालय एवं शवयात्रा पर लागू नहीं होगा।

09-कोई भी व्यक्ति / व्यक्तियों का समूह सार्वजनिक स्थल पर मादक पदार्थ आदि का सेवन नहीं करेगा और न ही इसका प्रयोग कर विचरण करेगा तथा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेगा, जिससे किसी व्यक्ति, धर्म या समुदाय के विरूद्ध अथवा शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की संम्भावना हो।

10-कोई भी व्यक्ति / व्यक्तियों का समूह परम्परागत रूप से मनाये जाने वाले धार्मिक पर्वो के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई नई परम्परा की शुरूआत नहीं करेगा और न ही ऐसा कोई कार्य करेगा, जिससे पर्व की पवित्रता, शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना हो।

11-कोई भी व्यक्ति/व्यक्त्तियों का समूह किसी ऐसी गतिविधि में न तो संलिप्त होगा और न किसी अन्य को लिप्त होने के लिए प्रेरित ही करेगा, जिससे लोक प्रशान्ति, विधि व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द पर कुप्रभाव पड़ता हो।

12-कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्त्तियों का समूह ऐसी कोई आपत्तिजनक बात / नारे व्यक्तिगत अथवा सामूहिक रूप से नहीं लगायेगा, जिससे किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावना को क्षति पहुँचती हो।

13-शान्त क्षेत्र अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, न्यायालय, धार्मिक स्थल या सक्षम प्राधिकारी द्वारा घोषित अन्य किसी क्षेत्र से 100 मी० की परिधि में पटाखे नही छोड़े जायेगें।

14-कोई भी व्यक्त्ति / अभ्यर्थी / राजनैतिक दल धर्म, वंश, जाति, समुदाय या भाषा या विरोधी के चरित्र हनन इत्यादि के आधार पर अपील जैसेः किसी ऐसे दस्तावेज, जिसमें कोई ऐसे मामले या सामग्री शामिल हो, जो अवैध, आपराधिक या आपत्तिजनक हों, तो सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक दण्डात्मक या निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

15-कोई राजनैतिक दल/अभ्यर्थी/व्यक्ति ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा, जिसमें भिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेद अधिक गम्भीर हो सकते हों या परस्पर नफरत हो सकती है या तनाव पैदा हो सकता है।

16-यदि राजनैतिक दलों की आलोचना की जाये, तो यह उनकी नीतियों और कार्यक्रमों, गत रिकार्ड और कार्य तक ही सीमित रखी जाये।

चूँकि उक्त आदेश तत्कालिक रूप से पारित करने की आवश्यकता है और समयाभाव है। अतः यहः आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किये जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश के संम्बन्ध में कोई आकरना चाहे अथवा कोई छूट चाहे, तो उसे अधोहस्ताक्षरी/नगर मजिस्ट्रेट / सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन करने का अधिकार होगा, जिस पर सम्यक विचारोपरान्त समुचित आदेश पारित किये जा सकेगें।

यह आदेश दिनांक 30.11.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 28.01.2025 तक के लिए सम्पूर्ण जनपद में लागू होंगे, यदि बीच में वापस न लिये जाये।

इस आदेश के उल्लघंन का संज्ञान जनपद में तैनात पुलिस उप निरीक्षक स्तर से अथवा उससे वरिष्ठ किसी भी पुलिस अधिकारी अथवा तहसीलदार मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा लिया जा सकेगा और उल्लिखित अनुमतियाँ उनके द्वारा समस्त परिस्थितियों पर विचारोपरान्त नियमानुसार निर्गत की जायेगी। इस आदेश अथवा आदेश के किसी अंश का उल्लघंन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिंता-2023 की धारा 208 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

इस आदेश का व्यापक प्रचार प्रसार थानाध्यक्षों / प्रभारी निरीक्षकों/ तहसीलदारों /खण्ड विकास अधिकारियों तथा स्थानीय निकायों एवं जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा किया जायेगा। इस आदेश की एक प्रति प्रत्येक सरकारी कार्यालय एवं नगर, स्थानीय निकाय के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक जानकारी हेतु अविलम्ब लगाई जायेगी।

यह आदेश आज दिनांक 30.11.2024 को मेरे हस्ताक्षर एवं कार्यालय की मोहर से जारी किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार