वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों के कोर्ट पैरोकार / कोर्ट मौहर्रिर व अन्य अधिकारियों संग मीटिंग आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
आज दिनांक 02-12-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों के कोर्ट पैरोकार / कोर्ट मौहर्रिर / रिट सेल / मॉनीटरिंग सेल एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण संग गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लम्बित चल रहे मुकदमों में सभी साक्षियों की समयबद्ध कोर्ट में साक्ष्य कराने एवं एमपी/एमएलए कोर्ट से निर्गत सभी आदेशिकाओं को तामील कराकर उपस्थिति सुनिश्चित कराने, सीए/एनआरसी से सम्बन्धित गैर हाजिर चल रहे आरोपियों के विरुद्ध वारण्ट निर्गत कर विधिक कार्यवाही कराने, प्रत्येक कोर्ट के कोर्ट मौहर्रिर द्वारा सम्मन व वारण्ट रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने साथ ही कोर्ट में उपस्थित गवाहों का विवरण मॉनिटरिंग सेल को प्रतिदिन अवगत कराने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए । इसी क्रम में महोदय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में लोकसेवकों की गवाही की आदेशिकाओं को समयबद्ध तामील कराकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया जिससे अभियोगों का शीघ्रता से निस्तारण हो सके । गोष्ठी के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, आशुलिपिक, रीडर, जनसम्पर्क अधिकारी एसएसपी फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।