थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 08 जुआरियों को 38250 रूपये सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में जुआरियों / सटोरियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मुं थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लालपुर मण्डी के मैदान में पेड़ के नीचे व एलानी कोठी के पास बाउड्रीवाल राठौर नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद से 08 जुआरियों को मौके से (19500/- रू व 18750/- रू) कुल 38250/- रु0 के सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0स0 418/24 व 419/24 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः-
मु0अ0स0- 419/24
दिनांक 01.12.2024 स्थान- लालपुर मण्डी के मैदान में पेड़ के नीचे, थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
मु0अ0स0- 418/24
दिनांक 01.12.2024 स्थान- एलानी कोठी के पास बाउड्रीवाल राठौर नगर, थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
मु0अ0स0- 419/24
1. नीरज राठौर पुत्र मुन्नालाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गली नं0 03 किशन नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
2. सौरभ राठौर पुत्र हरीशंकर राठौर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गली नं0 15 नया रसूलपुर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
3. शिवकुमार गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता उम्र करीब 46 वर्ष निवासी गली नं0 05 नया रसूलपुर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
4. ललित मोहन पुत्र नेमीचन्द्र उम्र करीब 35 वर्ष निवासी किशन नगर महेश एलानी की कोठी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
मु0अ0स0- 418/24
1. रोहित कुमार पुत्र श्री महाराज सिंह नि0 श्री नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 25वर्ष
2. जैनुद्दीन पुत्र शफी मोहम्मद नि0 कश्मीरी गेट मौहम्मदी मस्जिद का पास थाना रामगढ फिरोजाबाद उम्र करीब 47 वर्ष
3. संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र गया प्रसाद नि0 नींबू वाला बाग गली नं0 3 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र 35 वर्ष
4. जुबैर खान पुत्र मरहूम शफीकुद्दीन नि0 नक्काशी टोला बाजे वाली गली थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर
बरामद मालः-
1. मु0अ0सं0 419/24 धारा 13 जी एक्ट (जुआ)- कुल 19500/- रूपये
2. मु0अ0सं0 418/24 धारा 13 जी एक्ट (जुआ)- कुल 18750/- रूपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
2. प्र0उ0नि0 ऋषभदेव भारद्वाज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3. प्र0उ0नि0 श्रीकान्त कटारिया थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
4. है0का0 1054 बाबू जालिम सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
5. का0 356 अभिषेक उज्जवल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
6. का0 1576 पवन कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
7. का0 868 योगेन्द्र सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद