स्वर्णकार से तमंचा दिखाकर 50 हजार की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

एंकर-बेखौफ लुटेरे ने तमंचे की नोक पर सिरसागंज के मेन रोड पर लूट की वारदात को दिया अंजाम ।सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया, सीओ विनीत कुमार, थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची

बिओ -फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना सिरसागंज क्षेत्र के मैन रोड पर स्थित आरके ज्वैलर्स पर शाम करीब 6 बजे व्यापारी राकेश जैन की सोने चांदी की दुकान पर एक लुटेरा उस समय आया जब व्यापारी राकेश जैन दुकान पर अकेले थे। दुकान में लगे सीसीटीवी मे साफ नजर आ रहा है कि लुटेरे ने अपना मुंह शाल से ढक रखा है। दुकान के अंदर आते ही लूटेरे ने दुकान का शटर बंद कर लिया और व्यापारी राकेश जैन के पास थैला फेंककर अपनी कमर मे लगा तमंचा निकालकर व्यापारी पर तान दिया। व्यापारी राकेश जैन ने बताया लूटेरे ने उनको धमकी दी कि गल्ला का पूरा केश वेग में भर दो नहीं तो गोली मार दूँगा। जिसके बाद व्यापारी ने अपनी तिजोरी में रखे 50 हज़ार रुपये लूटेरे के बेग मे रख दिए उसके बाद लुटेरा बदमाश शटर खोल कर अपनी बाइक से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर व्यापरियों की भीड़ जमा होना शुरू हो गयी. वहीं सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुच गयी. सूचना पाकर एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद अखिलेश भदोरिया, सीओ विनीत कुमार और थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया व्यापारी राकेश जैन की दुकान पर एक व्यक्ति आया जो कि अपना मुंह शाल से ढका हुआ था। उसने दुकान के अंदर आकर दुकान का शटर बंद कर दिया और तमंचा दिखाकर रुपयो की माँग की। जिसके बाद व्यापारी ने 50 हजार रुपए निकालकर दे दिए। व्यापारी ने बताया व्यक्ति द्वारा बताया गया वह किसी चीज से परेशान है और उसे रुपयो की जरूरत है। इसके बाद वह व्यक्ति बाइक से चला गया। एसपी ग्रामीण ने कहा आस पास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh