पटाखा बनाते समय 30 वर्षीय व्यक्ति झुलसा,हुआ गंभीर घायल
एंकर– सिरसागंज थाना क्षेत्र में पटाखा बनाते समय 30 वर्षीय व्यक्ति हुआ गंभीर घायल, इलाज को ले जाते समय हुयी मौत ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया , एसडीएम रंजीत सिंह और सीओ विनीत कुमार
वीओ–जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम धातरी में देशी पटाखे बनाते समय एक 30 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गया। आनन- फानन में घायल के परिजन उसे इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद अखिलेश भदोरिया एवं एसडीएम सिरसागंज रंजीत सिंह,सीओ सिरसागंज विनीत कुमार और थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गईं। इस हादसे में इलियास उर्फ बबलू उम्र 30 वर्ष पुत्र इकबाल गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि पटाखा फैक्ट्री जहाना बेगम पत्नी इकबाल खान निवासी ग्राम धातरी थाना सिरसागंज के नाम से रजिस्टर्ड है। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम धातरी पर देशी पटाखे की फैक्ट्री है। जहां पर इलियास उर्फ बबलू उम्र 30 वर्ष पुत्र इकबाल पटाखा बनाते समय झुलस गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए।गंभीर घायल को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।