फिरोजाबाद में युवक की हत्या कर शव जलाया: नग्नावस्था में मिला शव, 100 मीटर की दूरी पर खेत में मिले कपड़े
फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद-छितरई रोड पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की गला घोटकर व धारदार हथियार से हत्या की गई है। एसपी सिटी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
शनिवार सुबह थाना टूंडला पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदाबाद-छितरई रोड पर तालाब के किनारे एक अज्ञात युवक का शव जली हुई हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू की। शव से धुआं उठ रहा था। युवक नग्न अवस्था में था और उसके शरीर पर बोरियों को लपेटकर और उस पर फूस और लकड़ी रखकर आग लगाई गई थी। शव के समीप ही उसका अंडरवियर और 100 मीटर दूर आलू के खेत में उसके बाकी कपड़े पड़े हुए थे। शव के समीप ही माचिस और एक चाकू भी पड़ा हुआ मिला है। हत्यारोपियों ने शव के सिर के नीचे ईंट लगाई हुई थी। उसके बाल भीग रहे थे, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह तालाब में भी गिरा था। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ अनिवेश कुमार, इंस्पेक्टर अंजीश कुमार और फोरेंसिक टीम ने घटना को लेकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। सीओ का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।