अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम की अध्यक्षता में नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई, इस बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण ने भी बैठक में प्रतिभाग किया, अपर जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण से कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी में संलिप्त लोगों की सूची बनाकर प्रवर्तन टीम गठित की जाए, जिससे इन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जा सके, सोशल मीडिया पर नशे के दुष्प्रभावों को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे जन सामान्य में इसके प्रति जागरूकता पैदा हा सके, वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और औषधि निरीक्षक से कहा कि छापेमार कार्यवाही कर समस्त मेडिकल दुकानों में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें।
बैठक के दौरान उन्होंने मनोरंजन कर अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर जीएसटी को निर्देशित किया की समस्त सिनेमाघरों में एन0सी0ओ0आर0डी0 संबंधित नशीले दवाओं एवं पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु वीडियो क्लिप्स् निरंतर चलाए जाएं, उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद के स्कूलों व कॉलेजों में नशा मुक्ति संबंधित गोष्ठियां, निबंध प्रतियोगिताएं एवं अन्य शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करें, जिला सूचना अधिकारी से कहा कि नशीले पदार्थो व नशीले दवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों के माध्यम से करना सुनिश्चित करें, वहीं समस्त उपजिलाधिकारियों को अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के माध्यम से मलिन बस्तियों में रैलियां आयोजित कर नशा मुक्ति अभियान चलाएं साथ ही साथ इस बात को भी सुनिश्चित करें कि जनपद के विद्यालयों में 100 मीटर के दायरे में आने वाले तंबाकू सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित हो। बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी व सम्बन्धित विभागोें से जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh