आज दिनांक 30.11.2024 को जनपद के 1830 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8)/ के0जी0बी0वी0 में अध्ययनरत् कक्षा 4 से 8 तक के कुल 77117 बच्चों का ‘‘परख एप’’ के माध्यम से NIPUN Assessment Test (NAT) आकलन/परीक्षा सम्पन्न करायी गयी, जिसमें 75009 (97.27%) छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त परीक्षा में छात्र-छात्राओं की औसत उपस्थिति 97.27 प्रतिशत रही, जिसमें सर्वाधिक उपस्थिति विकास खण्ड अरॉव में 99.83 प्रतिशत, एका में 98.77 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 98.17 प्रतिशत व सबसे कम उपस्थिति नगर क्षेत्र शिकोहाबाद में 84.21 प्रतिशत व विकास खण्ड शिकोहाबाद में 94.51 प्रतिशत रही। परीक्षा के सफल संचालन, नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा 56 जनपद/ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व 72 पंचायती राज विभाग के ग्राम विकास अधिकारियों की अनुश्रवण हेतु ड्यूटी लगायी गयी। जनपद स्तर हेतु गठित सचल दल के सदस्यों उप-प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों द्वारा विद्यालयों का अनुश्रवण/ पर्यवेक्षण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड खैगरढ़ के प्रा0वि0 बिल्टीगढ़-1 व 2, उ0प्रा0वि0 (1-8) घुनपई व सन्दलपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पायी गयी। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों व डायट मेण्टर्स द्वारा भी विद्यालयों का अनुश्रवण/पर्यवेक्षण किया गया।