जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा, अमन और भाईचारे की दुआएं की गईं
फिरोजाबाद में जुमे की नमाज नगर और देहात की प्रमुख मस्जिदों में बड़े ही अकीदत और शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों, बुजुर्गों, नौजवानों, महिलाओं और बच्चों ने नमाज की तैयारियां शुरू कर दी थीं। शहर की मस्जिदों में दोपहर 12:30 बजे से 2:45 बजे तक नमाज अदा की गई।शहर की विभिन्न मस्जिदों में इमामों ने नमाज अदा कराई। घरों में भी महिलाओं और युवतियों ने नमाज अदा की।शहर में नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सभी मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया।पुलिस ने मस्जिदों के इमामों और नमाजियों से संवाद करते हुए अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक इस्तेमाल करें। किसी भी समस्या के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या स्थानीय थाने से संपर्क करने को कहा करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और उनकी टीम ने भी नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश साझा न करें।