प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में बच्चों ने बिखरे जागरूकता के रंग

बीएसए एवं नगर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को किया जागरूक

फिरोजाबाद । जन आधार कल्याण समिति संस्थापक के 49वें जन्म दिवस एवं यातायात माह के अवसर पर मिशन शक्ति व पर्यावरण संरक्षण के तहत प्राथमिक विद्यालय पिपरौली, न्याय पंचायत मोहम्मदी, ब्लॉक नारखी में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें, 35 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समस्त प्रतिभागी बच्चों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डे, नगर शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह एवं मिशन शक्ति की नोडल एवं एसआरजी जया शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह एवं जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, सदस्य विवेक कुमार शर्मा, दुर्वेश कुमार, विद्यालय की प्रधानाध्यापक ज्योति राठौर सहित प्रीती सिंह, दुष्यन्त कुमार, शिव कुमार शर्मा, अनीता देवी, जे पी सिंह, विजय सिंह, नीलम व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने पौधरोपण व हरे भरे वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मानव श्रृंखला बनाई तथा ट्रैफिक सिग्नलों व यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाते हुए गुड सेमेरिटन बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सैल्फी पॉइंट बनाए गए और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा विद्यालय में संचालित व्यवस्थाओं को भी देखा।

“पेट्रोल व डीजल चलित वाहनों का पर्यावरण पर प्रभाव” विषय पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए तथा उत्कृष्ट लेख लिखे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डे एवं नगर शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए जन आधार कल्याण समिति और चर्चित फाउंडेशन द्वारा जन हित व पर्यावरण हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार