जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया की दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय त्रैमासिक किश्त को अकाउंट बेस्ड पेमेन्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है। आधार बेस्ड पेमेन्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने-अपने बैंक खाते में N.P.C.I (Nation Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेन्ट में भुगतान मात्र N.P.C.I Mapped Aadhar में ही किया जा सकता है।

दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल के साथ अपने बैंक में जाकर N.P.C.I मैपिंग करा लें व कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फिरोजाबाद डबरई में मैपिंग होने के बाद किसी अपनो सगे सम्बन्धी द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर अवगत करायें तांकि कार्यालय से भी मैपिंग को अपडेट किया जा सके और निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा आप सभी को आधार बेस्ड भुगतान प्रकिया के माध्यम से दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन की धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में अन्तरित हो सकेगी तथा जिन दिव्यांगजनों का आधार पेंशन से लिंक नहीं है वे सभी दिव्यांगजन अपने परिवार के किसी सदस्य को कार्यालय में भेजकर अपना आधार पेंशन में अनिवार्य रूप से लिंक करा लें जिससे कि नियमित रूप से पेंशन प्राप्त हो सकें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh