फिरोजाबाद।

टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदी विकास खंड नारखी स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चौथी कक्षा का 9 वर्षीय छात्र अंश स्कूल के बाथरूम में ढाई घंटे तक बंद रहा।

जानकारी के मुताबिक, अंश बाथरूम गया था, तभी किसी छात्र ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं घर चले गए, लेकिन अंश बाथरूम में ही बंद रह गया।

जब अंश देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिवार ने स्कूल के शिक्षामित्र से संपर्क किया और वहां जाकर अंश को खोजने की कोशिश की। काफी देर की खोजबीन के बाद, आवाज लगाने पर पता चला कि अंश बाथरूम के अंदर बंद है। परिजनों ने दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला और घर ले गए।

इस घटना ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे पूरी स्थिति और स्पष्ट हो रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार