प्रेस नोट दिनांक 26-11-2024 यातायात माह नवम्बर जनपद फिरोजाबाद ।

 यातायात माह नवम्बर के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में यतायात प्रभारी, थाना प्रभारी रसूलपुर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहरभर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । सड़क सुरक्षा के महत्व को और अधिक प्रभावी ढंग से समझाने के लिए आज यातायात पुलिस टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए गए है, जिससे दोपहिया वाहन चालक सुरक्षा गियर का उपयोग करे और उसके महत्व को समझे ।

 यातायात पुलिस फिरोजाबाद का आमजन से अनुरोध है कि इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने परिवार व मित्रों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें । सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी हैं ।

 यातायात के कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है, ताकि सड़क पर चलने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके:

 सुरक्षा उपकरण पहनें: मोटर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना ज़रूरी है. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना ज़रूरी है.

 ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करें: रेड लाइट का उल्लंघन न करें.

 गति सीमा का ध्यान रखें: ओवर स्पीडिंग से बचें.

 शराब न पीएं: शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.

 मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें: गाड़ी चलाते समय फ़ोन का इस्तेमाल न करें.

 सड़क पर ध्यान दें: गाड़ी चलाते समय अपने आगे की सड़क पर ध्यान दें.

 सही से पार्क करें: मार्ग में आकस्मिक स्थिति में वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करें.

 अन्य वाहनों के लिए रास्ता दें: एम्बुलेंस और दूसरी आपातकालीन सेवा वाहनों को रास्ता दें.

 सड़क पर चलने का तरीका: फुटपाथ पर चलें और जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें.

 दूसरे लोगों का ध्यान रखें: नागरिकों, बच्चों, और पैदल चलने वालों का ध्यान रखें.

जागो, सतर्क बनो और सुरक्षित रहो ।
–ट्रैफिक पुलिस जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार