थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक ऑटो में 80 किलो अवैध मीट के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से दो छुरी बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान 1. जावेद अख्तर पुत्र अख्तियार अहमद उम्र करीब 38 वर्ष निवासी म0न0245 गली नं04मोहल्ला शीतल खां जनपद फिरोजाबाद, 2. मुजफ्फर पुत्र नसीर अहमद उम्र करीब 42 वर्ष निवासी गा0मुल्ला का नगला थाना मठसैना फिरोजाबाद 3. मेहराज पुत्र बन्ने मिस्त्री उम्र करीब-33 वर्ष निवासी ग्राम मुल्ला का नगला थाना मठसेना फिरोजाबाद को फतेहाबाद पुल आशफाबाद से आटो UP83 BT6419 में अवैध मीट (भैंस का ) के साथ मय दो अदद छुरी के गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 410/24 धारा 325/271/272 बीएनएस व 11 (1) एल पशू क्रूरता अधि0 व 4/25आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. जावेद अख्तर पुत्र अख्तियार अहमद उम्र करीब 38 वर्ष निवासी म0न0245 गली नं04मोहल्ला शीतल खां जनपद फिरोजाबाद,
2. मुजफ्फर पुत्र नसीर अहमद उम्र करीब 42 वर्ष निवासी गा0मुल्ला का नगला थाना मठसैना फिरोजाबाद
3. मेहराज पुत्र बन्ने मिस्त्री उम्र करीब-33 वर्ष निवासी ग्राम मुल्ला का नगला थाना मठसेना फिरोजाबाद

बरामदगीः-
1-80 किलो अवैध मीट ।
2-दो अदद छुरी
3-ऑटो यूपी 83 बीटी 6419

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
2- उ0नि0 श्री विमल कुमार थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
3- है0का0 712 शैलेन्द्र सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
4- है0का0 594 मुकेश कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
5- का0 495 मोहित कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh