अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
फिरोजाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव छितरई के पास बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान स्थानीय लोगों द्वारा नहीं हो सकी।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी टूंडला, थाना पचोखरा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी फिरोजाबाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक के हाथ पर राजू और अनारकली’ लिखा हुआ पाया गया है।एसपी सिटी ने बताया कि अज्ञात युवक के शव की पहचान के लिए फोटो और वीडियो मीडिया सेल के माध्यम से साझा किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है
About Author
Post Views: 1,196