थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्ताओं को चोरी के 02 मोबाइल सहित किया गया गिरफ्तार ।

थाना क्षेत्र शिकोहाबाद में वादी द्वारा दिनांक 20.11.2024 को अज्ञात चोरो द्वारा वादी के 02 मोबाइल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 706/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था ।
गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर छीछामई पुल पर बैराज थानाक्षेत्र शिकोहाबाद से अभियुक्ता 1. सपीका पत्नी ज्वाला सिंह 2. काडी पत्नी ओमप्रकाश को चोरी के 02 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तागण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. सपीका पत्नी ज्वाला सिंह निवासी कडिया थाना बोडा जिला राजगढ म0प्र0 राज्य ।
2. काडी पत्नी ओमप्रकाश निवासी कडिया थाना बोडा जिला राजगढ म0प्र0 राज्य ।

बरामदगी का विवरण –
1. एक मोबाईल फोन एन्ड्राईड ओपो कम्पनी
2. एक मोबाईल फोन एन्ड्राईड INFINIX कम्पनी

आपराधिक इतिहास अभियुक्तागण
1. मु0अ0सं0 706/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 आदर्श कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. म0उ0नि आरजू थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. म0उ0नि0 मधुबाला थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5. का0 1441 गोविन्द कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6. है0का0 823 भरत देशवार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
7. है0का0 1015 अनुरोध कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh