मेडिकल कॉलेज में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज में चल रही पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रमों में कबड्डी, रस्साकशी और दौड़ प्रतियोगिताएं प्रमुख आकर्षण रहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्टर बनने के लिए जहां शैक्षणिक उत्कृष्टता आवश्यक है, वहीं छात्रों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। इन खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से न केवल छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने पर भी जोर दिया जा रहा है।प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। विद्यार्थियों ने खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया प्रतियोगिता का समापन आगामी तीन दिनों में अन्य खेलों और पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें जीवन में अनुशासन और टीम वर्क का महत्व समझाते हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh