फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।

 एसएसपी फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना एका के जिलाबदर अभियुक्त टीटू पुत्र कमलेश निवासी ग्राम वाहनपुर थाना एका फिरोजाबाद व थाना उत्तर के जिलाबदर अभियुक्त पिन्टू उर्फ स्वदेश कुमार पुत्र भीकम निवासी सविता नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद को 03 माह के लिए जिलाबदर किया गया है ।

 03 माह के लिए जिलाबदर हुए दोनों अभियुक्तों को थाना एका पुलिस टीम द्वारा थाना एका के टीटू पुत्र कमलेश निवासी ग्राम वाहनपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद को जनपद एटा की सीमा में व थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर के जिलाबदर अभियुक्त पिन्टू उर्फ स्वदेश कुमार पुत्र भीकम निवासी सविता नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद को जनपद आगरा की सीमा में छोड़ा गया है ।

 जिलाबदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत 03 माह के लिए जिलाबदर किए गए दो अभियुक्तों थाना एका के टीटू पुत्र कमलेश निवासी ग्राम वाहनपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद को जनपद एटा की सीमा में व थाना उत्तर के जिलाबदर अभियुक्त पिन्टू उर्फ स्वदेश कुमार पुत्र भीकम निवासी सविता नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद को जनपद आगरा की सीमा में छोड़ा गया है । 03 माह की अवधि के दौरान अगर दोनों अभियुक्त जनपद की सीमा में पाए जाते हैं तो दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

नाम पता जिलाबदर अभियुक्तः-
1- टीटू पुत्र कमलेश निवासी ग्राम वाहनपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2- पिन्टू उर्फ स्वदेश कुमार पुत्र भीकम निवासी सविता नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास जिलाबदर अभियुक्त टीटू पुत्र कमलेश उपरोक्तः-
1-मु0अ0सं0 325/22 धारा 354,506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास जिलाबदर अभियुक्त पिन्टू उर्फ स्वदेश उपरोक्तः-
1-मु0अ0सं0 774/2022 धारा 354,323,506 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh