वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त संदीप कौशिक गिरफ्तार कब्जे से 984 बोतल व 1728 पव्वे (SEAGRAM’S ROYAL STAG हरियाणा मार्का) कुल 118 पैटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रूपये) बरामद ।

 आयशर बंद बॉडी कैन्टर नम्बर DL1LAL3932 में फिनायल की पेटियों के बीच अवैध शराब हरियाणा मार्का छिपाकर बिहार सप्लाई हेतु ले जायी जा रही थी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-11-2024 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना रसूलपुर के सामने से एक आयशर बंद बॉडी कैन्टर नम्बर DL1LAL3932 में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 984 बोतल व 1728 पव्वे (SEAGRAM’S ROYAL STAG हरियाणा मार्का) अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये) सहित एक अभियुक्त संदीप कौशिक पुत्र विनोद कौशिक निवासी कुरियकियान पुरा पोस्ट तासौड़ थाना मनसुखपुरा जनपद आगरा व हाल निवासी मोहल्ला क्लीनिक रजोकरी थाना बसन्त कुंज नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 404/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-संदीप कौशिक पुत्र विनोद कौशिक निवासी कुरियकियान पुरा पोस्ट तासौड़ थाना मनसुखपुरा जनपद आगरा व हाल निवासी मोहल्ला क्लीनिक रजोकरी थाना बसन्त कुंज नई दिल्ली ।

अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त सन्दीप उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया की वह अपने कन्टैनर उपरोक्त से फिनायल की पैटियों के बीच अवैध शराब हरियाणा मार्का को छिपाकर बिहार में ले जाकर सप्लाई करता है इससे उसको अच्छे धन की कमाई होती है । उसके इस काम में हरियाणा के साथी शामिल हैं ।

बरामद माल का विवरण-
1. एक अदद आयशर कैन्टर बन्द बॉडी नं0 DL1LAL3932 (सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 MV Act )
2. 984 बोतल व 1728 पव्वे (SEAGRAM’S ROYAL STAG हरियाणा मार्का) अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये )
3. 83 कार्टून फिनाइल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
2. उ0नि0 अमित आनन्द थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
4. प्र0उ0नि0 ऋषभदेव भारद्वाज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
5. है0का0 1023 मो0 आफताब थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
6. का0 280 अरुण कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh