थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरों सनी उर्फ जहरीला व अभि कुमार को किया गिरफ्तार ।
 अभियुक्तगणों से चोरी किये गये 15 मोबाइल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधाकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग चोरी करने वाले अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19.11.2024 अलग अलग जगहों /दुकानों /मकानों तथा ट्रकों से मोबाइल चोरी की घटना की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 506/2024धारा 35(1)/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) वीएनएस पंजीकृत किया गया है, व मु0अ0सं0 314/2024 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 505/2024 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.सनी उर्फ जहरीला पुत्र गुलशन निवासी शेख सराय, फिरोजाबाद 2.अभी कुमार पुत्र विनोद निवासी मियां बाजार,थाना सिरसागंज, को गिरफ्तार कर समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
01- सनी उर्फ जहरीला पुत्र गुलशन निवासी शेख सराय, थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
02- अभी कुमार पुत्र विनोद निवासी मियां बाजार,थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहासः– सनी उर्फ जहरीला-
1- 234/14 धारा ,380/411 IPC थाना रसूलपुर ।
2- 515/2016 धारा 394/411 IPC थाना जसराना ।
3-720/16 धारा 394/411 IPC थाना सिरसागंज ।
4- 784/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सिरसागंज ।
5-785/16, धारा 342/392/411 IPC थाना सिरसागंज ।
6- 314/24 धारा 303(2) BnS , थाना सिरसागंज ।
7- 505/24 , धारा 303(2) BNS, थाना सिरसागंज ।
8- 506/24 , धारा 35(1)/106 BNSS, 317(2)/303(2)BNS, थाना सिरसागंज ।

आपराधिक इतिहासः-अभि कुमार उपरोक्त-
1- 314/24 धारा 303(2) , थाना सिरसागंज ।
2- 505/24 , धारा 303(2) BNS, थाना सिरसागंज ।
3-506/24 , धारा 35(1)/106 BNSS, 317(2)/303(2)BNS, थाना सिरसागंज ।

बरामदगी का विवरण- दोनों अभि0गण से कुल 15 अदद मोवाइल व 800 रु0 नकद बरामद हुये ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 राजनारायण सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 मोहर अलीथाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 विनीत कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
5.उ0नि0 सुभमथाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
6.का0 458 अर्जुन थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
7.का0 127 अमित कुमारथाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
8.का0 1073 विकास कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh