फिरोजाबाद: जाति प्रमाण पत्र को लेकर धनगर समाज का अनोखा प्रदर्शन

फिरोजाबाद में सोमवार को धनगर समाज ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उन्हें अनुसूचित जाति (एससी) के तहत अंग्रेजी में जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने अपने पारंपरिक पेशे का प्रतीक मानी जाने वाली भेड़-बकरियों को भी साथ लाकर अनोखे तरीके से अपनी बात रखी।

धनगर समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि अनुसूचित जाति का दर्जा होने के बावजूद अंग्रेजी भाषा में प्रमाण पत्र न मिलने से उनके बच्चों को शिक्षा और नौकरी के अवसरों में बाधा का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाज के नेताओं ने प्रशासन से इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच, जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन स्वीकार कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh