थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा 02 एनबीडब्लू/वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना बसईमौहम्मदपुर के वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान वारण्टी अभियुक्त मुकेश पुत्र सुखराम को 01 तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त मुकेश उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 140/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । साथ ही थाना बसई मौहम्मदपुर से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त पूरन सिंह पुत्र गया प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है । वारण्टी मुकेश कुमार व पूरन सिंह उपरोक्त को समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

नाम पता गिरफ्तार वारण्टी –
1. मुकेश पुत्र सुखराम निवासी ग्राम नगला बिना थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. पूरन सिंह पुत्र गया प्रसाद निवासी बसई मौहम्मदपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी-
मुकेश उपरोक्त से 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 01 कारतूस जिंदा 12 बोर ।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त मुकेश –
1. मु0अ0सं0 236/15 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बसईमौ0पुर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 109/2016 धारा 411/414 भादवि थाना बसई अरेला जिला आगरा ।
3.मु0अ0सं0 86/21 धारा 382/411/504/506 भादवि थाना जैतपुर जनपद आगरा ।
4.मु0अ0सं0 88/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जैतपुर जनपद आगरा ।
5.मु0अ0सं0 66/24 धारा 380/413/457 भादवि थाना पिनाहट जनपद आगरा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त पूरन सिंह –
1.मु0अ0सं0 274/18 धारा 13 जी एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 276/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष विपिन कुमार थाना बसईमौ0पुर जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री रविशंकर निषाद बसईमौ0पुर जिला फिरोजाबाद ।
3. है0का0 539 चन्द्रभान सिंह थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1539 अंकित यादव थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 1183 अंकित कुमार थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh