आज दिनांक 14-11-2024 को मिशन शक्ति फेज-05 के अभियान तहत बाल दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी लाइन के नेतृत्व में ताइक्वांडो नेशनल कोच किरन कश्यप द्वारा सैंट जोन्स स्कूल, आईवे इंटरनेशल स्कूल एवं डीपीएस स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए । इस दौरान नेशनल कोच द्वारा स्कूली छात्रों को अवगत कराया गया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण एक जीवन कौशल है जो लड़कियों को अपने आस-पास के वातावरण के बारे में अधिक जागरूक होंने और किसी भी समय अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयार रहने में मदद करता है। इस दौरान अन्य महिला पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण व पुलिस परिवार की महिलाएँ / बालिकाएँ उपस्थित रहीं ।

आत्मरक्षा प्रशिक्षण एक जीवन कौशल है, जिससे बालिकाएँ और महिलाएं खतरे से खुद को बचा सकती हैं:-

• इससे उन्हें मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक, और शारीरिक रूप से मज़बूत बनने में मदद मिलती है ।
• आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिकाएँ / छात्राएँ में आत्मविश्वास पैदा होता है ।
• आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिकाएँ / छात्राएँ संभावित परेशानी का अनुमान लगा सकती हैं और उनसे बच सकती हैं ।
• आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिकाएँ / छात्राएँ रोज़मर्रा की चीज़ों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना सीखती हैं ।

• आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिकाएँ / छात्राएँ को दैनिक जीवन में कई फ़ायदे होते हैं ।

इसी क्रम में स्कूली छात्राओं को मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत विभिन्न जानकारियाँ देकर जागरूक किया गया ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
o पुलिस -112
o फायर – 101
o एम्बुलेंस – 102/108
o महिला सहायता – 1090

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार