उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह
ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेण्टर, ग्रामीण उद्यमी, थेसिंग प्लोर एवं स्माल गौदाम इत्यादि की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर की गयी है। जिनका चयन चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है। जिन विकास खण्डो में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं में लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग हुयी है उन समस्त कृषकों की बुकिंग निदेशालय स्तर से कन्फर्म की जा चुकी है इसलिए उनके लिये ई-लाटरी की आवश्यकता नही है। ई-लाटरी का कार्यकम जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गठित समिति (डी०एल०ई०सी०) के समक्ष दिनांक 14.11.2024 दिन वृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार, फिरोजाबाद में समय प्रातः 11.00 बजे से सम्पन्न काई जायेगी। अतः जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों को सूचित किया जाता है कि 14.11. 2024 दिन वृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार, फिरोजाबाद में आयोजित होने वाले ई-लाटरी कार्यक्रम में ससमय अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार